नगरपालिका के चेयरमैन गौतम टाक ने रक्तदान शिविर की तैयारियों का लिया जायजा

 डेगाना के विधायक विजयपाल मिर्धा के जन्म दिवस के अवसर पर कल मेड़ता सिटी में आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर की तैयारियों का आज नगर पालिका के चेयरमैन गौतम टाक ने जायजा लिया।शिविर प्रभारी महिपाल ईनाणीया ने बताया कि एकमेलाईट ग्रुप मेड़ता की ओर से 15 जुलाई 2021 गुरुवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक नगरपालिका सभागार मेड़ता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।यह शिविर डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा के जन्मदिन के उपलक्ष में लगाया जा रहा है। इस शिविर में एकत्रित रक्त से जरूरतमंद रोगियों की जान बचाने में मदद मिलेगी । शिविर संयोजक व ब्लड डोनेशन मोटिवेटर शौकत अली भाटी ने बताया कि इस शिविर में जवाहर लाल नेहरू अस्पताल अजमेर त्रिवेणी ब्लड बैंक अजमेर की टीमें रक्त संग्रह करेगी। इस मौके पर पार्षद महेंद्र चौहान, दिलीप टाक, ओमप्रकाश गहलोत, कैलाश अग्रवाल, पूर्व पार्षद चिमन वाल्मीकि, नरेश ईनाणीया मोजूद थे।




 



Popular posts from this blog

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई

मीरा महोत्सव की पूजा अर्चना में मुख्य यजमान होगा रजत परिवार