मीरा महोत्सव की पूजा अर्चना में मुख्य यजमान होगा रजत परिवार

 ऐतिहासिक मीरांबाई एवं श्री चाररभुजानाथ मंदिर में प्रति वर्ष आयोजित होने वाले मीरां जयंती महोत्सव को लेकर गुरूवार को श्री चारभुजानाथ मंदिर ट्रस्ट सचिव सत्यदेव सांदू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमे निर्णय लिया गया कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 14 से 21 अगस्त से मीरां जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर ट्रस्टी अधिवक्ता मधुसुदन जोशी ने बताया कि हवन में बैठने के लिए वरियता प्राथमिकता के आधार पर मुख्य यजमान के रूप में रजत हॉस्पिटल एमडी डॉ. एमएल शर्मा, उमा शर्मा रजत, डॉ. अनिरूद्ध शर्मा, सुषमा शर्मा, अभिषेक शर्मा, कपिला शर्मा आदि शामिल होंगे। महोत्सव का आयोजन श्री चारभुजानाथ मंदिर ट्रस्ट एवं पुजारी कमेटी की देखरेख में किया जाएगा, जबकि महोत्सव की व्यवस्थाएं रजत परिवार की ओर से की जाएगी। बैठक में फकीरचंद शर्मा, दलवीरसिंह गहलोत, रामकुंवार जांगिड़, पुजारी भरत शर्मा, ट्रस्ट मैनेजर श्यामलाल शर्मा आदि शामिल हुए।

श्री एमएल शर्मा व 

उमा शर्मा रजत 

Popular posts from this blog

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई