मेडता सिटी में श्री बी आर प्रजापति सेवा संस्थान व सेवा भारती तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित,युवाओ ने बढ़चढ़कर किया रक्तदान
मेड़ता सिटी में आज श्री बी आर प्रजापति सेवा संस्थान व सेवा भारती मेड़ता शहर के सयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन शहर के माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ श्याम सुंदर बिड़ला , लीलाधर सोनी , चारभुजा हॉस्पिटल के डॉ अमित सोनगरा , डॉ मयंक,डॉ बबिता , कैलाश पुजारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । सेवा भारती कें नथमल नागर ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू चिकित्सलाय , जनाना चिकित्सालय अजमेर व विद्या पति ब्लड अजमेर द्वारा रक्तदान शिविर में 122 यूनिट रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान किया । इस मौके पर गीता प्रजापत , राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक वीरेन्द्र सिंह , प्रमोद कुमार शर्मा , शौकत अली भाटी , महेश आर्य , ताराचंद मारोठिया , भगवती लाल टेलर , ब्लॉक प्रोग्रामर महेन्द्र सिंह , नवल नागर , नंदकिशोर प्रजापत , जितेन्द्र गहलोत , पुरषोतम नागर , मोहम्द आसिफ , नवीन छापरवाल , ताराचंद जादम , श्री मुंदड़ा , मनीषा जैन ,जुगल प्रजापत , विकास सिखवाल , डॉ दुगरदान चारण , मोहम्द फारुख , रफीक अहमद कादरी ,कैलाश गोयल , महेश जांगिड़ , हनुमान बोरणा , छोटूराम प्रजापत , सोनू पुजारी , सुनील विश्नोई , दिनेश दवे , साबू भास्कर , महेन्द्र टेलर , मोहम्द शरीफ सहित कोविड टीम व महावीर नागर , मनीष व्यास , हिम्मत सिंह ,नन्दकिशोर प्रजापत , लोकेन्द्र चौधरी , नन्दकिशोर प्रजापत , महेश सेन सहित नागरिक मौजूद थे ।
![]() |
जागरूक सेवा संस्थान के पदाधिकारी महावीर नागर रक्तदान करते हुए |