ईमानदारी आज भी जिंदा ,रोडवेज परिचालक विजय शर्मा ने दिया ईमानदारी का परिचय
आज के जमाने में जहां कुछ रुपयों की चीज को लेकर इंसान का ईमान डोल जाता है, वहीं रोडवेज बस के चालक व परिचालक ने ईमानदारी का परिचय देकर लोगों के सामने अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।अजमेर रोड़वेज डिपो में कार्यरत परिचालक विजय शर्मा यात्री के भूलकर गये बैंग को वापस लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। दरसअल अजमेर से रतलाम रोड़वेज बस में एक यात्री जो की जूता व्यापारी था वह 30 हजार की जूतियो से भरा भूल गया ।उसको ये भी मालूम नही की कोनसी बस में रखा हैं।इसकी जानकारी जब रोड़वेज परिचालक विजय शर्मा को मिली तो उन्होंने ना केवल बेग के वास्तविक मालिक की तलाश कर उसको बैंग लौटता बल्कि लगेज टिकिट के रुपये जो 500 रुपये दिए वो भी वापस लौटा दिये। इसके साथ बैंग पाकर ना केवल वह व्यक्ति खुश हुआ बल्कि विजय शर्मा का भी दिल से धन्यवाद दिया । मौके पर मौजूद लोगों ने भी विजय शर्मा की जमकर प्रशंसा की है। वही शर्मा नेेेेे राजस्थान रोडवेज मैं आमजन विश्वास को भी मजबूती के साथ सार्थक किया है।
![]() |