दिया कुमार के सासंद कोष से 5 ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर मशीन डेगाना और 10 ब्यावर चिकित्सालय को सपर्पित

 दिया कुमारी के सासंद कोष से 5 ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर मशीन डेगाना और 10 ब्यावर चिकित्सालय को सपर्पित 


सांसद दीया ने कहा- स्वास्थ्य उपकरण आम जनता की सहायता के लिए

राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी द्वारा संसदीय क्षेत्र राजसमन्द की डेगाना और ब्यावर विधानसभा के लिए सांसद मद से स्वीकृत किये गए ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर में से 5 कंस्ट्रक्टर राजकीय चिकित्सालय डेगाणा और 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर को समर्पित किये गए।

इस अवसर पर सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि शेष ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर और अन्य चिकित्सकीय उपकरण भी जल्दी ही सभी चिकित्सालयों को सुपुर्द कर उपकरणों की कमी को दूर किया जाएगा। स्वास्थ्य उपकरण आम जनता की सहायता के लिए है, इनका पूरा उपयोग होना चाहिए ताकि लोगों की जान बचाई जा सके।

सांसद कोष से ब्यावर विधानसभा क्षेत्र हेतु स्वीकृत 10 ऑक्सीजन कॉन्स्टरेक्टर में से 6 राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर, 2 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवाजा एवं 2 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टॉडगढ़ को सपर्पित किये गए।


Popular posts from this blog

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई

मीरा महोत्सव की पूजा अर्चना में मुख्य यजमान होगा रजत परिवार