मेड़ता विकास समिति की ओर से होनहार छात्रा कविता राजपुरोहित का किया गया अभिनंदन

 मेड़ता विकास समिति की ओर से आज जसनगर निवासी कविता राजपुरोहित पुत्री जगदीश सिंह राजपुरोहित के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय अजमेर बीएससी में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने पर माला व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।  इस मौके पर मेड़ता विकास समिति के नंदलाल नंदराज चरण,  पार्षद श्वेता सोनी, रघुवीरसिंह राजपुरोहित आदि ने छात्रा के श्रेष्ठ अंक अर्जित करने पर उत्साहवर्धन किया।  छात्रा कविता राजपुरोहित ने बताया की वर्ष 2020 में आयोजित  बीएसई की परीक्षा में पीसीएम में सर्वाधिक अंक 78% हासिल किए हैं। भविष्य में प्रशासनिक अधिकारी बनने के लक्ष्य को लेकर  आगे के अध्ययन में जुटी है। 

होनहार छात्रा कविता राजपुरोहित का अभिनंदन करते मेड़ता विकास मंच के पदाधिकारी

Popular posts from this blog

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई

मीरा महोत्सव की पूजा अर्चना में मुख्य यजमान होगा रजत परिवार