नागौर जिले में आज फिर कोरोना विस्पोट

नागौर जिले में आज फिर कोरोना के 90 मामले आए सामने


 


डीडवाना में 22, मेड़ता में 16 और मूंडवा में 13 नए मरीज मिले



नागौर, जायल में 3-3, लाडनूं, मकराना में 5-5, परबतसर में 4, रियांबड़ी में 9 और कुचामन में 10 नए मरीज मिले


 


कोरोना संक्रमण के कुल मामले हुए 3,738, इनमें से 2,984 डिस्चार्ज


 


जिले में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 700 के पार


 


परबतसर पंचायत समिति के दो कार्मिक संक्रमित मिले


Popular posts from this blog

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई

मीरा महोत्सव की पूजा अर्चना में मुख्य यजमान होगा रजत परिवार