लॉकडाउन के चलते सादगी से घरों में मनाई गई परशुराम जयंती

मेडता सिटी ।आज मेडता में परशुराम जयंती के अवसर पर विप्र फाउंडेशन की ओर से की ओर से विष्णु सागर पर कोरोना महामारी के निर्देशों के पालन के अनुसार परशुराम जयंती मनाई गई जिसमें युवा विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु शर्मा ने 100 परिंडे और 200 मास्क और 50 किलो आटा मछली को डाला गया इस अवसर पर छेन्याति समाज मेड़ता के संरक्षक श्यामसुंदर सोमानी और विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव महेंद्र जी शर्मा और मेड़ता नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन अनिल थानवी ,परशुराम सेना के तहसील अध्यक्ष जीतेंद्र उपाध्याय, घनश्याम जी, जोहरी लाल जी दाधीच ,अनूज शर्मा सहित मौजूद थे इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री नारायण पारीक ने बताया कि 25 से 28 अप्रैल तक आरोग्यश्री दिवस के रूप में पूरे भारत में मनाया जा रहा है जिसमें सभी विप्र बंधु दुर्गा सप्तशती का महामारी मंत्र पूरे भारतवर्ष में ओर एक लाख गरीब व्यक्तियों के थाली भोजन की व्यवस्था का संकल्प लिया गया


Popular posts from this blog

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई

मीरा महोत्सव की पूजा अर्चना में मुख्य यजमान होगा रजत परिवार