मेड़ता सिटी के केसर देवी स्कूल परिसर में आज दसवीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर हाल ही में घोषित दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में सभी विषयों में सम्पूर्ण अंक प्राप्त करते हुए 600 में से 600 अंक लेकर 100% अंक अर्जित करने वाली ख़ुशी ज्यानी, का विद्यालय परिवार की ओर से भव्य अभिनंदन किया गया।इसी प्रकार महेंद्र जाजड़ा, राकेश डिडेल व शिल्पा ने 600 में से 594 अंक प्राप्त कर 99% , रामनरेश, गर्वित और खुशी इनानिया ने 95% से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से इन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं का माला साफा व गुलाल लगाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक राजीव बेहरा ने बताया कि केसर देवी स्कूल के सभी शिक्षकों व छात्रों द्वारा पूर्व में कक्षा 8 से ही अनवरत जारी मेहनत के फलस्वरूप बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 10 के रिजल्ट में सभी विधार्थियो द्वारा 80% से ऊपर अंक अर्जित किए गए। पूर्व में भी यह सभी विद्यार्थी 2018-19 सत्र में आठवीं बोर्ड की परीक्...
सार्वजनिक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता सुनील कुमार गुप्ता व अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजमेर विकास कुमार दीक्षित ने मीरां बाई एवं चारभुजानाथ मंदिर के दर्शन किए ।इस दौरान मंदिर के ट्रस्टी मधुसूदन जोशी ने व पुजारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने मीराबाई के मंदिर के संबंध में इतिहास बताते हुए मीराबाई का भक्ति पूर्ण जीवनी का परिचय दिया। इसके साथ ही मंदिर के दर्शन करवाएं। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता मधुसूदन जोशी ,बार संघ के पदाधिकारी महासचिव रमेश चंद्र परिहार, उपाध्यक्ष रामवीर सिंह राठौड़, पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश सारस्वत, कोषाध्यक्ष नरेश राजपुरोहित ,नगर पालिका चेयरमैन गौतम टाक ,पूर्व नगरपालिका चेयरमैन अनिल थानवी ,आदि ने साफा व माला माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दौलत राम चौधरी व शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।