मेड़तारोड़ में रेल से कटकर युवक की मौत,क्षत विक्षत हुआ शव सिविल और RPF पुलिस पहुची मौके पर मृतक की शिनाख्त करने मे जुटी पुलिस मेड़तारोड़ आऊटर सिग्नल के पास कि है घटना
मेड़ता सिटी के केसर देवी स्कूल परिसर में आज दसवीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर हाल ही में घोषित दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में सभी विषयों में सम्पूर्ण अंक प्राप्त करते हुए 600 में से 600 अंक लेकर 100% अंक अर्जित करने वाली ख़ुशी ज्यानी, का विद्यालय परिवार की ओर से भव्य अभिनंदन किया गया।इसी प्रकार महेंद्र जाजड़ा, राकेश डिडेल व शिल्पा ने 600 में से 594 अंक प्राप्त कर 99% , रामनरेश, गर्वित और खुशी इनानिया ने 95% से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से इन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं का माला साफा व गुलाल लगाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक राजीव बेहरा ने बताया कि केसर देवी स्कूल के सभी शिक्षकों व छात्रों द्वारा पूर्व में कक्षा 8 से ही अनवरत जारी मेहनत के फलस्वरूप बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 10 के रिजल्ट में सभी विधार्थियो द्वारा 80% से ऊपर अंक अर्जित किए गए। पूर्व में भी यह सभी विद्यार्थी 2018-19 सत्र में आठवीं बोर्ड की परीक्...
ऐतिहासिक मीरांबाई एवं श्री चाररभुजानाथ मंदिर में प्रति वर्ष आयोजित होने वाले मीरां जयंती महोत्सव को लेकर गुरूवार को श्री चारभुजानाथ मंदिर ट्रस्ट सचिव सत्यदेव सांदू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमे निर्णय लिया गया कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 14 से 21 अगस्त से मीरां जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर ट्रस्टी अधिवक्ता मधुसुदन जोशी ने बताया कि हवन में बैठने के लिए वरियता प्राथमिकता के आधार पर मुख्य यजमान के रूप में रजत हॉस्पिटल एमडी डॉ. एमएल शर्मा, उमा शर्मा रजत, डॉ. अनिरूद्ध शर्मा, सुषमा शर्मा, अभिषेक शर्मा, कपिला शर्मा आदि शामिल होंगे। महोत्सव का आयोजन श्री चारभुजानाथ मंदिर ट्रस्ट एवं पुजारी कमेटी की देखरेख में किया जाएगा, जबकि महोत्सव की व्यवस्थाएं रजत परिवार की ओर से की जाएगी। बैठक में फकीरचंद शर्मा, दलवीरसिंह गहलोत, रामकुंवार जांगिड़, पुजारी भरत शर्मा, ट्रस्ट मैनेजर श्यामलाल शर्मा आदि शामिल हुए। श्री एमएल शर्मा व उमा शर्मा रजत